कई बार फास्टैग से ज्यादा पैसों के काटे जाने की शिकायत ग्राहकों को रहती है. ऐसे में आप इसकी शिकायत कर एक्स्ट्रा कटे हुए पैसों को वापस भी पा सकते हैं.

FASTag News: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एक यातायात से संबंधित एक अहम फैसला लिया गया. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य कर दिया गया. ऐसे में हाईवे पर यातायात के दौरान आपके वाहन पर फास्टैग का होना अनिवार्य है. अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं है तो आपको यात्रा करने से रोक दिया जाएगा. क्योंकि टोल प्लाजा पर अब कैश की लाइन को खत्म कर दिया गया है. कई बार फास्टैग से ज्यादा पैसों के काटे जाने की शिकायत ग्राहकों को रहती है. ऐसे में आप इसकी शिकायत कर एक्स्ट्रा कटे हुए पैसों को वापस भी पा सकते हैं.
FASTag लेने के लिए सरकार द्वारा कई बैंकों और मोबाइल ऐप्स को अधिकृत किया गया है. ऐसे में कई लोग Paytm के माध्यम से भी फास्टैग को ले रहे हैं. ऐसे में अगर आपके फास्टैग अकाउंट से ज्यादा पैसे कट गए तो पेटीएम Paytm Payments Bank आपको उन पैसों को वापस दिला देगा. पेटीएम ने दावा किया है कि 2.6 लाख ग्राहकों को उसने इस तरह के मामलों में रिफंड वापस दिलवाया है।
FASTag में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नही
राष्ट्रीय राजमार्ग पाधिकरण (NHAI) द्वारा हाल ही में फास्टैग अकाउंट से मिनिमम बैलेंस की उपलब्धता को हटाने का फैसला किया था. प्राधिकरण का कहना है कि यातायात बिना किसी रूकावट के हो सके, इस कारण इस कदम को उठाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले टोल पर कैश से पैसे जमा किए जाते थे, जिस कारण कई बार टोल पर लंबा जाम देखने को मिलता था, लेकिन अब फास्टैग होने के कारण RFID तकनीक के माध्यम से आपके अकाउंट से उचित रकम अपने आप ही कट जाएगी.
Comments
Post a Comment